img-fluid

न्यूजक्लिक को लेकर पुलिस का आरोप, कश्मीर और अरुणाचल को भारत से अलग दिखाने चलाया गया एजेंडा

October 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि न्यूजक्लिक (newsclick) के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) को इस बात के सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार (Arrested) किया गया कि उनके पोर्टल ने यह दिखाने के लिए एक एजेंडा चलाया कि अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है। उनकी गिरफ्तारी के लिए रिमांड आवेदन में दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि उनके पास प्रबीर पुरकायस्थ और अमेरिकी टेक मुगल नेविल रॉय सिंघम के बीच ईमेल पर हुई बातचीत के सबूत हैं। इसमें दोनों के बीच चर्चा की गई है कि भारत का नक्शा कैसे बनाया जाए, जिसमें कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को विवादित क्षेत्र के रूप में दिखाया जाए।

प्रबीर पुरकायस्थ को न्यूजक्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक परिसर और न्यूज पोर्टल से जुड़े कई पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी के बाद हुई। पुलिस के मुताबिक, प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को उस नक्शा बनाने के लिए 115 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग मिली थी।


नक्सली कनेक्शन
पुलिस ने कहा कि न्यूजक्लिक को 2018 से अवैध तरीकों के माध्यम से करोड़ों रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त हुई है। दिल्ली पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि न्यूजक्लिक में शेयरधारक गौतम नवलखा ने प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के साथ काम किया था और आईएसआई एजेंट गुलाम नबी फई के साथ राष्ट्र विरोधी सांठगांठ थी। पुलिस के अनुसार, प्रबीर पुरकायस्थ को प्राप्त विदेशी धनराशि गौतम नवलखा और कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ सहित अन्य को भेजी गई थी।

कोरोना के दौरान भी फैलाई झूठी कहानियां
पुलिस ने कहा कि इन फंडों का इस्तेमाल सार्वजनिक जीवन को बाधित करने और किसानों के विरोध के माध्यम से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए भी किया गया था। इसके अलावा, प्रबीर पुरकायस्थ 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश में लगे हुए थे। पुलिस ने कहा कि न्यूजक्लिक ने कोविड-19 महामारी को रोकने में केंद्र सरकार के प्रयासों को बदनाम करने के लिए एक झूठी कहानी भी भी प्रचारित की। ये झूठी कहानियां पीपुल्स डिस्पैच पोर्टल के माध्यम से फैलाई गईं। इस पोर्टल का मालिकाना हक न्यूजक्लिक के पास है, जिसे कि अवैध रूप से प्राप्त विदेशी फंड का उपयोग करके चलाया जाता है।

अभी और होगी पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की 15 दिनों की रिमांड की मांग करते हुए कहा कि उनसे 4.3 लाख ईमेल के बारे में पूछताछ करने की जरूरत है, जो प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूजक्लिक कर्मचारियों से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकाले थे। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों से ईमेल पर हुई बातचीत के बारे में पूछताछ की जाएगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के बीच असंतोष पैदा करने की साजिश दिखाई गई है।

Share:

  • मां मानसिक रुप से कमजोर भीख मांगकर करती है गुजरा, 9 साल की आदिवासी बच्ची से रेप, कार्रवाई की मांग

    Thu Oct 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के खंडवा से एक 9 साल की नाबालिग (minor)आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape)का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्थानीय (local)लोगों में गुस्से का माहौल (environment)है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता की मौत (Death)हो चुकी है और मां मानसिक रूप से कमजोर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved