
भोपाल। बैरसिया पुलिस ने कल दोपहर गांजे के पेड़ को थेले में लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके पास से करीब 800 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अर्जुनखेड़ी अब्दुल कदीर खान नामक युवक थेले में गांजे के पेड़ लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थेले की तलाशी लेने पर पुलिस उसके अंदर से करीब 800 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब आठ हजार रुपए होना बताई जा रही है। पकड़ा गया युवक मजदूरी करता है, लेकिन उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह आखिर गांजे के पेड़ कहां से लेकर आ रहा था। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved