नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला समेत अलग अलग इलाकों में उपद्रवियों द्वारा मचाए गए उत्पात में दिल्ली पुलिस किसी को भी नहीं छोड़गी। बुधवार देर रात जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर यह बात कही।
उन्होंने बताया कि किसान संगठनों में शामिल सतनाम सिंह पन्नू ने भड़काऊ भाषण दिया। कमिश्नर ने कहा कि दर्शन पाल सिंह ने भी तय रूट पर चलने से मना कर दिया।
एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि गाजीपुर में राकेश टिकैत ने भी किसानों को उकसाया। लाल किले में किसान संगठनों ने धार्मिक झंडे फहराए। उन्होंने कहा कि बूटा सिंह ने भी भड़काऊ भाषण दिए।
क्या है पूरा मामला और प्राथमिकी ज्ञात हो कि किसानों की मांगों को रेखांकित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर मंगलवार को निकाली गयी ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के कारण अराजक दृश्य पैदा हो गए थे। बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़ते हुए लालकिला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर उस स्तंभ पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया जहां भारत का तिरंगा फहराया जाता है।
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह अगले महीने कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस बीच अनीता हसनंदानी ने फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने इस लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक […]
नई दिल्ली (New Delhi)। चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच अमेरिका और भारत (America and India) के विशेष सैन्य बल अग्रिम क्षेत्रों में लड़ाकू विमानों के संचालन को लेकर प्रशिक्षण केंद्रों में सोमवार से युद्धाभ्यास शुरू करेंगे। हालांकि, शेड्यूल में कुछ बदलाव होने की भी संभावना है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, युद्धाभ्यास (maneuvers) […]
कोलंबो । सियासी और आर्थिक संकट के बीच (Between Political and Economic Crisis) श्रीलंका में (In Sri Lanka) बुधवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में (In Presidential Election) रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) चुने गए (Elected) । खास बात है कि देश के नागरिक पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अलावा विक्रमसिंघे के नाम का भी विरोध कर […]
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) की मदद करने वाले बैंकों और ब्रांड कंपनियों (banks and brand companies) की जांच भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से कराने का आग्रह किया है। कैट ने शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल […]