img-fluid

अग्निबान की खबर का असर तुकोगंज थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र अग्रवाल को पुलिस कमिशनर ने किया निलंबित

April 25, 2024

 

इदौर। रात को तुकोगंज थाने (Tukoganj police station) के थानेदार ने एक दुकानदार (shopkeeper) की बेरहमी से पिटाई (brutally beaten) की थी, जिसके बाद पुलिस के आला अफसरों (top officers) ने थानेदार को निलंबित (Suspended) कर दिया। पलासिया चौराहे पर शिव शंकर नास्ते की दुकान है, जिसका संचालन जय और मयूर करते हैं। दोनों भाइयों का आरोप है कि 15 दिन पहले थानेदार शैलेंद्र अग्रवाल (Officer Shailendra Aggarwal) उनकी दुकान पर मुक्त में सिगरेट (Sigrate) लेने आया था।


उसे सिगरेट देने से मना किया तो उसकी खुन्नस पालते हुए कल रात को जय को वह दुकान से पड़कर थाने ले गया और निर्वस्त्र कर जमकर पीटा।इस मामले की शिकार करने जय मयूर सहित उनके परिजन डीसीपी के दफ्तर गए। डीसीपी ने घायल दुकानदार के बयान लिए और मामले की जांच की। जांच सही पाई गई जिसके बाद अग्रवाल को निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय की अग्निबाण में इस खबर को प्रमुखता से छापा इसके बाद अन्य पुलिस अफसर ने भी मामले में थानेदार पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

Share:

  • सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

    Thu Apr 25 , 2024
    डेस्क: मुंबई पुलिस लगातार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों शूटर्स को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और 29 अप्रैल तक पुलिस को उन दोनों की कस्टडी भी मिल गई है. अब इस मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, क्राइम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved