
इंदौर। यातायात पुलिस की हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए कल जब इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को आने में देर हुई, तो पहले पहुंचे दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बुलेट की राइड कर ली। हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच कल इंदौर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड से निकाली जाने वाली इस हेलमेट रैली का समय यूं तो साढ़े ग्यारह बजे से था, लेकिन इंदौर पुलिस कमिश्नर के एक वीसी में होने से जागरूकता रैली को उनके आने के बाद पौने एक बजे हरी झंडी दिखाई गई।
इससे पहले शहर के दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया और राजेश हिंगणकर ने हेलमेट पहनकर बाइक राइड का मजा लिया। दोनों ही अधिकारी बुलेट से डीआरपी लाइन से बाहर सडक़ पर निकले और राइड के बाद लौटे। यातायात पुलिस की ये हेलमेट जागरूक रैली मरीमाता होते हुए बड़ा गणपति, महू नाका, गंगवाल, भंवरकुआं, नवलखा, गीता भवन होते हुए पलासिया सेल्फी पॉइंट पहुंची। रैली में अधिकारियों सहित 200 से ज्यादा यातायातकर्मी और बाइक राइडर्स क्लब के सदस्य शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved