img-fluid

पलानीस्वामी सहित अन्नाद्रमुक के कई नेताओं को हिरासत में लिया पुलिस ने

October 19, 2022


चेन्नई । तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Tamilnadu) के. पलानीस्वामी सहित (Including K. Palaniswami) अन्नाद्रमुक के कई नेताओं (Several AIADMK Leaders) को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया (Detained) । वलुवरकोट्टम में भूख हड़ताल करने से रोकने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया।


पलानीस्वामी के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक विधायकों को विरोध प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु विधानसभा से बाहर कर दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने पलानीस्वामी को प्रश्नकाल के दौरान बोलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इससे अन्नाद्रमुक के विधायक नाराज हो गए और नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष इस बात पर अड़े थे कि विधायकों को बुधवार को सदन में चर्चा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन सदन के नेता एस. दुरईमुरुगन ने अध्यक्ष को शांत किया और उनसे बुधवार को विधायकों को चर्चा में भाग लेने की अनुमति देने के लिए कहा।

हालांकि, अन्नाद्रमुक विधायकों ने तमिलनाडु विधानसभा में ‘लोकतंत्र की हत्या’ के खिलाफ बुधवार को वल्लुवरकोट्टम में भूख हड़ताल करने का ऐलान किया। विधायकों को भूख हड़ताल करने से रोकने के लिए पलानीस्वामी सहित अन्नाद्रमुक नेताओं को हिरासत में लिया गया। विधायकों को एग्मोर के राजारथिनम स्टेडियम ले जाया गया।

Share:

  • मध्यप्रदेश की हीरा नीलामी में शामिल हो रहे है मुंबई, सूरत समेत कई राज्यों के व्यापारी

    Wed Oct 19 , 2022
    पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna of Madhya Pradesh) में मंगलवार से 3 दिवसीय हीरा निलामी की प्रक्रिया (diamond auction process) चल रही है. इसमें गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई से हीरा व्यापारी भाग ले रहे हैं. पहले दिन ही यहां 24 लाख से अधिक के हीरे बिक गए. इस दिन प्रशासन (Administration) की ओर से 82.38 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved