
इंदौर। देखने में आ रहा है कि आजकल बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी (policeman) वर्दी (uniform) में रील (reels) बनाकर सोशल मीडिया (Social media) पर डाल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय से एक एसओपी जारी की गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग अब सख्त कार्रवाई करेगा।
आम लोगों के साथ ही अब देखने में आ रहा है कि पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स ट्विटर पर वर्दी में अलग-अलग तरह की रील पोस्ट कर रहे हैं। इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक बार फिर एसओपी जारी की है। पहले भी एक बार पुलिस एसओपी जारी कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी रील का दौर जारी है। इसको देखते हुए फिर एसओपी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि यदि ऐसी हरकत की गई तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच, निलंबन, वेतनवृद्धि पर रोक, पदावनति और सेवा से पृथक जैसी कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में भी कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो आए दिन सोशल मीडिया पर वर्दी में रील बनाकर डालते हैं। अब उनको भी चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि हर जिले के एसपी को कहा गया है कि वह साइबर सेल को ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। आम लोगों पर भी रील का भूत सवार है, जो हथियारों के साथ रील डालते हैं।