
समस्तीपुर: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) में चोरी (Theft) के आरोपी युवक (Accused Young Man) को थर्ड डिग्री टॉर्चर और पिटाई करने का अजीब मामला सामने आया है. जिले के एक ज्वेलरी शॉप से 26 किलो चांदी चोरी मामले आरोपी युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. दुकानदार और पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप है. घटना ताजपुर थाना क्षेत्र की है.
आरोप है कि पुलिस कस्टडी में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक आरोपी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. पांच जनवरी को हालात गंभीर होने पर छोड़ दिया गया. पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि पिता और पत्नी को थाने में तीन दिनों तक रखा गया. उसके घर की तलाशी ली गई और मारपीट की गई. पेट्रोल डालने के बाद जब प्राइवेट पार्ट से ब्लड आने लगा तो उसे छोड़ दिया गया. पीड़ित को परिजनों ने इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है.
पीड़ित मनीष कुमार ने बताया नीम चौक स्थित सोनी फैंसी ज्वेलर्स में एक माह पहले काम शुरू किया था. 28 दिसंबर की शाम उसके मालिक ने कहा कि छत का गेट लगा दो. गेट लगाने के बाद घर चला गया. 29 दिसंबर की सुबह मालिक ने दुकान पर बुलाया और कहा कि 26 किलो चांदी और कुछ सोने के गहने की चोरी हो गई है. जब दुकान पहुंचा तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी.
पुलिस उसे थाने लेकर गई, जहां पर पूछताछ की गई. रात करीब 9 बजे छोड़ दिया गया. रोजाना की तरह 30 दिसंबर को भी दुकान पर गया, लेकिन उस दिन सब शांत था. न्यू ईयर से एक दिन पहले 31 दिसंबर को काम करने पहुंचा तो दुकानदार मो. जकी मुझे छत पर लेकर गए, जहां अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और पाइप से पिटाई की. मारकर नीचे फेंकने की धमकी दी गई. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस थाने लेकर गई.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टास्क टीम बनाई गई है, जिसमें सदर डीएसपी वन संजय कुमार पांडे को पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved