img-fluid

MP में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर दबिश, सुतली बम और बारूद बरामद, आरोपी फरार, दो कांग्रेस नेता संदिग्ध

January 27, 2026

खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी कार्रवाई की। इस फैक्ट्री में सुतली बम बनाए जाते थे, जहां से लगभग 20 क्विंटल सुतली बम और बारूद बरामद किया गया है। यह फैक्ट्री सिंहाडा गांव के पास एक कॉलोनी के सुनसान मकान में संचालित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि पुराना क्लब हाउस यशवंत सिलावट का है। उन्होंने यह किसी को किराए से दिया है। वहीं एक दो पहिया वाहन मिला है, जो इमरान पिरयानी नाम के संदिग्ध व्यक्ति का है, जिसकी पटाखा दुकान भी है, उसकी भी जांच की जा रही है।

दरअसल, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि खंडवा में कहीं अवैध रूप से सुतली बम बनाए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र मजबूत किया। तब शहर से सटे एक कॉलोनी के सुनसान मकान में सुतली बम बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में सुतली बम और इन बमों में काम आने वाली बारूद का कच्चा सामान बरामद किया।


  • अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार
    खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, सिहाड़ा रोड पर एक सुनसान मकान (क्लब हाउस) में कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री एकत्र कर सुतली बम बना रहे हैं और उसे पिकअप वाहन से परिवहन करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर विशेष टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से अवैध विस्फोटक पदार्थ से भरी एक बोलेरो पिकअप वाहन एक स्कूटी बरामद की गई।

    क्लब हाउस की तलाशी के दौरान उड़े होश
    उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन, क्लब हाउस की तलाशी में भारी मात्रा में विस्फोटक सुतली बम और विस्फोटक बनाने की सामग्री बरामद की गई, जिसका वजन 20 क्विंटल है। जिसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है। बरामद सामग्री में सुतली बम, बारूद, रंग, सुतली, ट्रे, ड्रम, टब, गत्ते की पट्टियां और अन्य उपकरण शामिल हैं। कोतवाली थाना मे आरोपी वाहन चालक और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 66/2026 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं 288 बीएनएस का तहत अपराध दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

  • Mamta Kulkarni Resigns from Mahamandaleshwar Post of Kinnar Akhara

    Tue Jan 27 , 2026
    New Delhi: Mamta Kulkarni has resigned from the Mahamandaleshwar post of the Kinnar Akhara. Last year, during the Mahakumbh, the Kinnar Akhara had bestowed upon her the title of Mahamandaleshwar and given her the name Shri Yamai Mamta Nand Giri. Mamta Kulkarni had said that wearing saffron robes does not mean being an agent of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved