मुरैना। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वेयर हाउस से चोरी गई 85 बोरी सरसों में से 71 बोरी सरसों तथा ट्रैक्टर-ट्राली व तीन चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनसे इस चोरी की घटना के साथ अन्य चोरियों की भी पूछताछ की जा रही है। वहीं इनके 4 और साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि ग्वालियर रोड़ स्थित वेयर हाउस को 14 जुलाई की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। दीवाल तोडक़र चोर ट्रैक्टर ट्राली में सरसों भर ले गये। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरसों बेचने का प्रयास करते हुये तीन चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने सरसों चोरी की पूरी घटना से अवगत कराते हुये अन्य चार साथियों के नाम उजागर कर दिये है। इनसे वाहन व सरसों बरामद कर पूछताछ की जा रही है।©2026 Agnibaan , All Rights Reserved