
फराज़ शेख
भोपाल। राजधानी के तमाम थाना प्रभारी इन दिनों लंबित अपराधों का निकाल कर परफार्मेंस सुधारने की जुगत में जुटे हैं। वहीं शहर का तलैया थाना दो बातों को लेकर सुर्खियों में है। थाना तलैया जहां नार्थ जोन के सबसे बहतर परफार्मेंस वाले थानो में से एक बन चुका है। वहीं तीन सबसे फिसड्डी थानेदार भी इसी थाने में मौजूद हैं। तीनों को एसपी नार्थ एमके श्रीवास्तव ने फटकारते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। तीनों गंभीर अपराधों में एक से सवा साल बीत जाने के बाद भी चालान पेश नहीं कर सके हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2020 खत्म होने में महज तीन दिन बाकी हैं। वर्ष के अंतिम दिनों में पुलिस का प्रयास होता है कि अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निराकरण कर नए साल की शुरुआत की जाए। इसी क्रम में इन दिनों शहर के थानों में लंबित अपराधों के निराकरण के लिए आला अधिकारी लगातार थाना प्रभारियों को निर्देशित कर रहे हैं। नतीजतन एसपी उत्तर के अधीन आने वाले थानों में सर्वाधिक निराकरण करने वाले थाने हैं, हनुमानगंज,तलैया, निशातपुरा और मंगलवारा जबकि खराब परफार्मेंस देने वाले थानों में कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद थाना शामिल हैं। इसी प्रकार साउथ भोपाल में आने वाले थानों में सबसे अव्वल जहांगीराबाद थाना,बजरिया और ऐशबाग थाना चल रहा है। जबकि गोविंदपुरा,चूनाभट्टी निराकरण के मामले में कुछ पिछड़े हुए चल रहे हैं। वहीं डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि सबसे बहतर परफार्म करने वाले थाना प्रभारियों व उनकी टीम को नए साल में प्रशंसा पत्र से नवाजा जाएगा। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाह थानेदारों को नोटिस जारी
तलैया थाने में पदस्त एसआई गौरव सिंह,अंसार खान और शिवभानू तीनों को एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। तीनों एक से सवा साल पुराने गंभीर अपराधों के चालान पेश नहीं कर सके हैं। जिसमें एनडीपीएस एक्ट,मारपीट तथा महिला संबंधी अपराध शामिल हैं। नोटिस में साफ लिखा गया है कि तय समय अवधी में नोटिस के जवाब नहीं दिए गए तो तीनों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सर्वाधिक आबादी वाले थाने में महज पांच प्रतिशत पैंडेंसी बाकी
शहर का सर्वाधिक आबादी वाला थाना क्षेत्र कोलार है। जिस कारण सबसे अधिक अपराधों की कायमी भी इसी थाने में होती हैं। महिला और प्रापर्टी संबंधी अपराध भी इसी थाने में सबसे अधिक दर्ज होते हैं। बावजूद इसके इस थाने में 95 प्रतिशत अपराधों का निराकरण हो चुका है। टीआई सुधीर अरजरिया का कहना है कि आगामी दो दिनों में कई अन्य लंबित अपराधों का निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे परफार्मेंस और अधिक बहतर हो सके।
इनका कहना है
तलैया थाने के तीन एसआई को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। तीनों एक से सवा साल बीत जाने के बाद भी कई गंभीर अपराधों में चालान पेश नहीं कर सके हैं। पूरे नार्थ जोन में कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
एमके श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved