
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में इंद्रपुरी (indrapuri) में पुलिस (police) की टीम पर हमला हुआ है। पुलिस (police) इलाके में ड्रग पैडलर (drug paddler) को पकड़ने गई थी। तभी वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम (police team) पर ही हमला कर दिया। आपको बता दें कि 50-60 लोगों की भीड़ ने पुलिस (police team) पर पथराव किया और उनमें से कुछ ने पुलिस पर ही गोलियां चला दीं। दिल्ली पुलिस इंद्रपुरी (Delhi Police Indrapuri) में ड्रग सप्लायर धरमवीर को पकड़ने गई थी, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 2 लोग घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved