img-fluid

समाजवादी पार्टी के ‘आ रहा हूं मैं’ वाले होर्डिंग पर सियासी तूफान

October 26, 2021


लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय पर लगे एक होर्डिंग (Hoarding) ने सियासी तूफान (Political storm) ला दिया है, जिस पर ‘आ रहा हूं मैं’ (Aa raha Hoon Main) लिखा हुआ है।


होर्डिंग में 18 मार्च की तारीख बताने वाली डिजिटल टाइमर वाली घड़ी का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि इस दिन भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होता है।इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह होर्डिंग पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लगाया है।उन्होंने कहा, “पहले हमने एक्सप्रेसवे और मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सुनिश्चित करने वाली टाइमर घड़ी लगायी थी।”उन्होंने आगे कहा, “मुझे शुभकामनाएं और संदेश भेजने वाले नौकरशाहों की संख्या अचानक बढ़ गई है। वे बैठक की मांग कर रहे हैं और यहां तक कि सूचना भी दे रहे हैं।”

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइमर घड़ी और होर्डिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि होर्डिंग सामने आने के बाद औरैया में एक सपा नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया और पैसे की मांग की। उनसे पूछा गया कि क्या होर्डिंग का यही मतलब है, उन्होंने हां में जवाब दिया।

Share:

  • बिपिन रावत और एमएम नरवणे ने की ब्रिटिश सेना के जनरल मार्क कार्लटन-स्मिथ से की मुलाकात ,द्विपक्षीय रक्षा बढ़ाने पर चर्चा

    Tue Oct 26 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) ने आज ब्रिटिश (British) सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ (General Sir Mark Carleton-Smith) से मुलाकात की। भारतीय सेना (Indian Army) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved