img-fluid

पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने पर तेलंगाना में गरमाई सियासत, हैदराबाद में बीजेपी ने फूंका सीएम का पुतला

November 29, 2025

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के मूसारबाग इलाके में शनिवार दोपहर भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने पिछड़े वर्ग आरक्षण (Backward Class Reservation) को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (CM A. Revanth Reddy) का पुतला जलाया. यह प्रदर्शन मुख्य सड़क पर आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. नारेबाजी के बीच पुतले को आग लगाते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया. घटना से इलाके में हलचल मच गई, और विपक्षी दलों ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया.


प्रदर्शन का नेतृत्व बैकवर्ड सोशल लॉजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गेल्लू श्रीनिवास यादव ने किया. यादव ने आरोप लगाया कि राज्य कैबिनेट द्वारा हाल ही में पारित 42 प्रतिशत बीसी आरक्षण अध्यादेश कानूनी रूप से कमजोर है. उन्होंने कहा, “यह अध्यादेश विधानसभा बहस और राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना लागू नहीं हो सकता. अदालतें इसे रद्द कर देंगी, और पिछड़े वर्गों का भरोसा टूटेगा. सरकार छलावा कर रही है.” प्रदर्शनकारियों ने तेलंगाना थल्लि मूर्ति पर कांग्रेस के बदलावों, कलेस्वरम परियोजना की अनदेखी और अन्य वादाखिलाफी पर भी निशाना साधा.

उन्होंने बैनर और पोस्टर लहराते हुए ‘आरक्षण दो, अन्याय मत करो’ के नारे लगाए. श्रीनिवास यादव ने पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए रोका. वीडियो फुटेज में दिखा कि अधिकारी बल प्रयोग करते हुए 15-20 नेताओं को वैन में ठूंस लिया गया. गिरफ्तारियों में बीआरएसएलवी के स्थानीय समन्वयक रवि कुमार और युवा विंग के अध्यक्ष साईं रेड्डी भी शामिल हैं. पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए. सभी को नजदीकी थाने ले जाया गया, जहां रात तक पूछताछ चली.

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से रचाया विवाह

    Sat Nov 29 , 2025
    कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanise) ने जोडी हेडन से विवाह रचाया (Married with Jodie Hayden) । इसकी तस्दीक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की । दोनों कई साल से रिलेशनशिप में थे। इस घोषणा ने एक और ऐतिहासिक पहलू पर भी मुहर लगा दी—यह पहली बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved