img-fluid

बरनोल पर राजनीति, कांग्रेस नेता ने मंत्री को भेज दी बरनॉल क्रीम

July 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरनोल (Burnol) को लेकर राजीति जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद कांग्रेस के एक नेता ने यहां मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ‘‘जलन नाशक’’ बरनॉल क्रीम ही भेज दी।



बता दें कि मध्‍यप्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा ने हाल ही में कहा था कि जो लोग पूर्व कांग्रेसी सिंधिया के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से जलन महसूस कर रहे हैं उन्हें बरनॉल लगाना चाहिए। इस पर लटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ‘जब कांग्रेस ने सिंधिया के विश्वासघात के बारे में बयान जारी किया, तो मिश्रा ने कहा कि वह हमें बरनॉल भेजेंगे। अब हमने मिश्रा को बरनॉल मरहम की दो ट्यूब भेजी हैं, क्योंकि उन्हें इसकी अधिक जरुरत है।

सलूजा ने कहा कि मरहम की ट्यूबों को एक ई-कॉमर्स साइट के जरिए भेजा गया है. सलूजा ने कहा, ‘उनमें से एक ट्यूब सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से है क्योंकि मिश्रा की नजर उनके पद पर थी वहीं एक अन्य ट्यूब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से है, क्योंकि मिश्रा उनके प्रति आसक्त हैं और लगातार उनके बारे में बात करते है। दूसीर तरफ प्रदेश भाजपा के सचिव राहुल कोठारी ने भी कहा कि कांग्रेस की एक हल्की हरकत है। कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की ओछी हरकत है। विपक्षी दल हमें बताए कि कमलनाथ को किस तरह के मरहम की जरुरत है।

Share:

  • Corona के चलते भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल

    Sun Jul 11 , 2021
        नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच  होने वाली सीरीज का नया शेड्यूल अब सामने आ गया है. सीरीज का पहला वन डे मैच 13 जुलाई को खेला जाना था, इसकी जोरों पर तैयारी चल ही रही थी कि इस बीच श्रीलंका (Srilanka) के कुछ स्टॉफ कोरोना वायरस (Corona Virus) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved