
इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) के इंदौर की 8 बार के स्वच्छता पर दिए विवादित बयान से नाराज वाल्मीकि समाज ने उमंग सिंघार का पुतला फूंका और कहा- नेताप्रतिपक्ष वाल्मीकि समाज व इंदौर की जागरूक जनता से हाथ जोड़ माफ़ी मांगे।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भागीरथ पूरा क्षेत्र में नगर निगम दूषित नर्मदा पानी पीने के बाद हुई मौत पर इंदौर की स्वच्छता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए इसे खरीदा हुआ पुरुस्कार बताया था, जिससे नाराज वाल्मीकि समाज द्वारा शनिवार को राजवाड़े पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पुतला दहन कर अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ संयोजक बालकिशन करोसिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने बयान में न केवल इंदौर की स्वच्छता पर प्रश्न चिन्ह लगाया है बल्कि उन्होंने वाल्मीकि समाज के सफाई मित्रों और इंदौर की जागरूक जनता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का पुरस्कार के लिए हर बिंदु पर परखा जाता है और इसके बाद राष्ट्रपति यह स्वच्छता पुरुस्कार देती है, मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ संयोजक ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर घटिया राजनीतिक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वाल्मीकि समाज में इंदौर की जनता से माफी नहीं मांगी तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर उनका विरोध किया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved