बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश मे Vaccine की दो डोज़ लगने के बाद भी Positive हुआ हेल्थ वर्कर

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार में कोरोना संक्रमण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। धार जिला चिकित्सालय की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गई है। यहीं नहीं इस महिला स्वास्थ्यकर्मी के शरीर में कोरोना की एंटी बॉडी भी है, लेकिन फिर भी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। ऐसे में डॉक्टर खुद भी सकते में पड़ गए हैं और हैरान हैं।

चिकित्सक डॉक्टर अनिल वर्मा का कहना है कि हमारे यहां की जिला अस्पताल की हेल्थ वर्कर है और दिनांक 17 जनवरी को रूटिंग इमुलाईजेषन (emulization) के तहत कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। इसके बाद में 22 फरवरी को कोविड वैक्सीन का दूसरी डोज लगी थी। दोनों डोज के बीच उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से सामान्य था किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी।

बताया जा रहा है कि अस्पताल की हेल्थ वर्कर ने कोविड वैक्सीन की अवधि के दौरान कोविड से बचाव के लिए पूरी तरह से आवश्यक सावधानियां बरती थीं। दूसरी डोज लगने के बाद तीसरे-चौथे दिन 24 फरवरी को रात को हल्की सी ठंड लगी, बुखार आया और समस्या उत्पन्न हुई। 25 तारीख को उनके ब्लड की जांच की गई। जैसे सीबीसी, सीआरपी, एलडीएस, डी डायमंड ये जांच नॉर्मल थी। सीआरपी का स्तर हलका सा बड़ा हुआ था। इसके बाद उसी दिन उनका एचएचएस भी कराया गया। वह भी नॉर्मल था। सीटी स्कैन कराया वह भी नॉर्मल आया लेकिन उनको सिम्टम्स बने हुए थे।

डॉक्टर अनिल वर्मा ने आगे बताया कि 26 तारीख को उनको सिम्टम्स के साथ डायरिया भी हुआ। हालांकि, शरीर में ऑक्सीजन सब सामान्य थी। 26 तारीख को उनकी आरटी- पीसीआर की जांच कराई गई। यह देखने के लिए कि उनको कोरोना का प्रभाव तो नहीं है। आश्चर्यजनक आरटी- पीसीआर का रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीटी वैल्यू उनकी 20 से 25 के बीच आई। साथ में उनका एंटी बॉडी का परीक्षण भी करवाया था, जो कि लगभग 6 के लगभग आया था। मुझे भी आश्चर्य लगा कि एंटी बॉडी जब इतनी है तो कोविड का इन्फेक्शन कैसे हो गया।

Share:

Next Post

Supreme Court के ये फैसले जो हर Couple को पता होने चाहिए

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शादीशुदा जोड़ों के लिहाज से कई अहम व्‍यवस्‍थाएं दी हैं। अदालत की कई टिप्‍पणियां निचली अदालतों में फैसले का आधार बनती हैं। घरेलू हिंसा से जुड़े मामले हों या तलाक की अर्जियां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले बेहद अहम होते हैं। दांपत्‍य जीवन में पति और पत्‍नी के क्‍या अधिकार हैं, […]