
इन्दौर। कनाडिय़ा के गुलमर्ग परिसर में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही मल्टियों में फ्लैट बनाने का काम अंतिम दौर में है। जुलाई में करीब सात सौ फ्लैट का कब्जा देने की कवायद चल रही है। इसी के चलते आज अपर आयुक्त ने अफसरों के साथ वहां दौरा कर निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा शहर के कई स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है। बिचौली, भूरी टेकरी, सिलिकॉन सिटी, देवगुराडिय़ा सहित कई स्थानों पर काम तेजी से चल रहे हैं। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक कनाडिय़ा क्षेत्र में गुलमोहर परिसर में बनाई जा रही मल्टियों का काम अंतिम दौर में चल रहा है। वहां अलग-अलग इकाइयों में करीब सात सौ फ्लैट तैयार हो चुके हैं, जिनमें अंतिम दौर का कार्य चल रहा है। आज सुबह निगम अपर आयुक्त भव्या मित्तल और अन्य अधिकारियों ने दौरा किया व जुलाई के पहले तक कब्जा दिए जाने वाले फ्लैटों का काम जल्द से जल्द पूरा कराने को कहा है। निगम ने उक्त स्थानों की कई मल्टियों के फ्लैट पहले ही लॉटरी पद्धति से विभिन्न लोगों को आवंटित कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved