
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट (Blast) में मारे गए 12 लोगों के पोस्टमार्टम (Post Mortem) में कई शवों में हड्डियां टूटने और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही कुछ शवों में फेफड़ों, कान और पेट के भीतर ब्लास्ट वेव से नुकसान के संकेत मिले हैं यानी धमाके से मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी है जो यह दर्शाते हैं कि धमाका बेहद भीषण था. कई लोगों की मौत की वजह विस्फोट की गहरी चोट और ज्यादा खून का बहना है.
साथ ही क्रॉस इंजरी पैटर्न भी देखा गया ,जिसमें धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए. पोस्टमार्टम में शवों और कपड़ों पर स्प्लिंटर के ट्रेस नहीं मिले हैं लेकिन और ऐसे संकेत मिल हैं कि धमाके में संभवत कोई संशोधित विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल किया गया हो सकता है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved