
भोपाल। बारिश के चलते शहरों में सड़कों की हालत खराब होनो शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में ही कई क्षेत्रों में सड़कें उखडऩे लगी हैं। ऐसे में निर्माण एजेंसियों ने सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य से जुड़े इंजीनियरों को व्यक्तिगत तौर पर सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई । इस संबंध में शुक्रवार को निर्माण भवन में इंजीनियरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कहा कि चुनाव होने तक सड़क पर गड्ढे नहीं दिखना चाहिए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved