नई दिल्ली। Power Crisis: देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी (scorching heat) का कहर चल रहा है यही कारण है कि बिजली की भी मांग बढ़ रही है, लेकिन कोयला संकट (coal crisis) के चलते कई राज्यों में पांवर प्लांट बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इसी बीच राज्यों पर केंद्रीय बिजली उत्पादक कंपनियों और कोयला उत्पादक केंद्रीय कंपनी सीआइएल (CIL) का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। राज्यों में बिजली संकट पहले से चल रहा है और इस बकाए से यह संकट और बढ़ सकता है।
बता दें कि देश के कुछ राज्यों में जारी बिजली संकट के बीच केंद्र सरकार ने उन राज्यों को चेताया है जिन पर बिजली उत्पादन कंपनियों और कोयला कंपनियों का पैसा बकाया है। केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने उन छह राज्यों के मुख्य सचिवों को एक पत्र लिखा है जिनपर बिजली कंपनियों का सबसे ज़्यादा बक़ाया है। ऊर्जा सचिव ने पत्र में इन राज्यों से कहा है कि वो बिजली उत्पादन कंपनियों का बकाया जल्द से जल्द चुकता करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved