
भोपाल। प्रदेश में बिजली कटौती को सरकार मानने को तैयार नहीं है, लेकिन कटौती इतनी ज्यादा है कि अब मंत्रियों को भी वोट बैंक खिसकने का डर सताने लगा है। कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री की बातचीत का वीडियो सामने आया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से कह रहे हैं कि बिजली कटौती को रोका जाए। किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिली तो 4 हजार करोड़ की मूंग की फसल खत्म हो जाएगी। किसान निपटा, तो वो हमको निपटा देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved