img-fluid

Bihar Elections: प्रशांत किशोर बोले- मैं भी चुनाव लड़ूंगा, अपने प्रत्याशियों के ऐलान पर भी कहीं ये बात

October 07, 2025

नई दिल्‍ली । बिहार चुनाव(Bihar elections) को लेकर तारीखों का ऐलान(Announcement of dates) हो चुका है और सभी राजनीतिक दल(Political parties) चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। इस बीच जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि वो भी चुनावी दंगल में शामिल होंगे। प्रशांत किशोर ने यह भी बताया है कि पार्टी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कब करेगी। सोमवार को प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 9 अक्तूबर को पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।


बता दें कि बिहार में दो चरणों में चुनाव होने हैं। 6 नवंबर औऱ 11 नवंबर को बिहार में मतदान होंगे। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। प्रशांति किशोर ने पटना में पत्रकारों से कहा कि बिहार चुनाव के लिए 9 अक्तूबर को उम्मीदवारों का ऐलान होगा और यह एक सरप्राइज होगा। मेरा नाम भी लिस्ट में होगा। हालांकि, पूर्व चुनावी रणनीतिकार ने यह नहीं बताया कि वो बिहार की किस विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतरेंगे।

जनसुराज की जीत पर क्या बोले पीके

बिहार चुनाव में जनसुराज की जीत की संभावनाओं पर प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी 28 फीसदी वोट हासिल करेगी। यह वैसे वोटर होंगे जिन्होंने ना तो एनडीए को वोट दिया और ना ही महागठबंधन को। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘पिछले चुनाव में दोनों गठबंधनों को सिर्फ 72 फीसदी वोटरों का वोट मिला था। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमें यहीं बचे हुए 28 फीसदी वोट मिलेंगे।’ प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि लोग कह रहे हैं कि जनसुराज पार्टी एनडीए और इंडिया ब्लॉक के वोटों को भारी नुकसान पहुंचाएगी।

नीतीश कुमार नहीं रहेंगे मुख्यमंत्री- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने एक बार फिर यह भी दावा किया कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। वो जनवरी 2026 में अपने आवास एक अर्णे मार्ग में मकर संक्रांति नहीं मनाएंगे।’

Share:

  • MP: छतरपुर के बिजावर में तालाब में मिले सैकड़ों मतदाता पत्र, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

    Tue Oct 7 , 2025
    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के बिजावर कस्बे (Bijawar town.) के राजा तालाब (Raja Talab) में शनिवार को सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card) तैरते हुए मिलने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी वोटर कार्ड वार्ड संख्या 15 के थे और सफाई अभियान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved