
प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र (Nawabganj police station area) के अंधियारी गांव में कक्षा तीन के छात्र ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
नवाबगंज टोल प्लाजा के पास स्थित अंधियारी गांव निवासी राजकुमार पासी पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी (private job) करता है। उसके तीन पुत्र हैं। जिसमें कुणाल, विशाल और सर्वेश हैं। विशाल (11) गांव में ही प्राथमिक विद्यालय (primary school) में कक्षा तीन का छात्र है। शुक्रवार को वह पढ़ने के लिए नहीं गया था। वह मां से ननिहाल जाने की जिद कर रहा था, लेकिन इसके लिए मां ने मना कर दिया और उसे बकरी चराने के लिए भेज दिया।
दोपहर करीब 12 बजे बकरी चराकर लौटे विशाल ने घर के भीतर साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गए। चीख पुकार मचने पर गांव के लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। पिता ने फोन पर पुलिस से बातचीत की और कहा कि वह गांव के लिए निकल गया है। उसके आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराना है या नहीं यह तय किया जाएगा। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved