देश

चाकू घोंप कर भाई ने कर दी भाई की हत्‍या, खाना बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा

नई दिल्ली । खाना बनाने के मामूली विवाद में गांव अनंगपुर में एक युवक ने सीने में चाकू घोंपकर चचेरे भाई की हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूरजकुंड थाना पुलिस (Surajkund Police Station) ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


गांव अनंगपुर टोंडा मोहल्ला निवासी सोनू (मृतक का भाई) ने पुलिस को बताया कि गांव के मियकानी मोहल्ले (Miyakani Mohalla) में उसका और चाचा सुभाष का मकान है। सोमवार को सोनू अपने मकान के पास सब्जी बना रहा था। इसी दौरान उसका चचेरा भाई अंकित भी वहां आ गया। अंकित ने सोनू को सब्जी बनाने से मना किया और गाली-गलौज करने लगा। बहस बढ़ती देख सोनू ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत कर दिया। बुधवार देर रात करीब दो बजे अंकित ने सोनू को फोन पर गाली दी और घर से बाहर बुलाने लगा। किसी तरह रात को मामला शांत हुआ।

बृहस्पतिवार सुबह सोनू का बड़ा भाई गौरव ऑटो लेकर गांव अनंगपुर के स्टैंड पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। यहां अंकित अपने साथ एक युवक को बाइक पर बिठाकर आ धमका। तीन-चार युवक पहले से ही वहां मौजूद थे। आरोप है अंकित ने चाकू सीधा गौरव के सीने में घोंप दिया। इसके बाद लगातार तीन-चार वार कर दिए। आसपास के लोगों को एकत्रित होता देख अंकित और उसका साथी मौके से भाग गए।

गौरव को गंभीर हालत (critical condition) में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरजकुंड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया आरोपियों (accused) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

Share:

Next Post

विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई उत्तर प्रदेश में खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी की

Fri Nov 4 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) खतौली से (From Khatauli) भाजपा विधायक (BJP MLA) विक्रम सैनी (Vikram Saini) की विधानसभा सदस्यता (Assembly Membership) रद्द कर दी गई (Canceled) । सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। सैनी ने निचली निचली अदालत के फैसले को […]