img-fluid

5 जुलाई को जापान में भीषण सुनामी, रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, टिकट कैंसल करवाने लगे लोग

June 19, 2025

नई दिल्‍ली । अतीत में कई भविष्यवाणियां(predictions) सच हो चुकी हैं। नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा समेत (including)कई भविष्यवक्ताओं में समय से पहले ही भविष्य(future) देख लेने की शक्तियां थीं। इसी तरह जापान की मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की भी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं। उन्हें जापान की ‘बाबा वेंगा’ (Baba Venga)कहा जाता है। तात्सुकी ने एक भविष्यवाणी की है, जिसमें कहा है कि पांच जुलाई, 2025 को जापान में भीषण सुनामी आ सकती है। इसके चलते हड़कंप मच गया है और लोग अपने टिकट कैंसल करवाने लगे हैं। जून और जुलाई के महीने में हांगकांग से जापान जाने वाली 80 फीसदी फ्लाइट्स टिकट बुकिंग कैंसल हो चुके हैं।
हाल ही में फिर से पब्लिश की गई मांगा में चेतावनी दी गई है, “जापान में एक बड़ी तबाही होगी।” इस भविष्यवाणी के बाद यात्रियों के साथ-साथ एयरलाइंस कंपनियां भी परेशान हो गईं। हांगकांग एयरलाइंस ने दक्षिणी जापान के शहर कागोशिमा और कूमामोटो जाने वाली अपनी फ्लाइट्स को जुलाई और अगस्त के लिए कैंसल कर दिया है। एयरलाइन अधिकारियों ने भी इसके पीछे की वजह तात्सुकी की मंगा भविष्यवाणी में बताई गई सुनामी और भूकंप की आशंका को बताया है।

वहीं, ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में बताया गया है कि हांगकांग से जापान जाने वाली फ्लाइट्स में पिछले साल के मुकाबले इस साल 50 फीसदी की कमी आई है। खासतौर पर बोइंग विमान उड़ाने वाली कंपनियों में 15-20 फीसदी ज्यादा टिकट कैंसल हो रहे हैं। हांगकांग की एक एजेंसी ने बताया कि अप्रैल और मई की बुकिंग पिछले वर्षों की तुलना में आधी रह गई थी। ग्रेटर बे एयरलाइंस जोकि एक रीजनल एयर कंपनी है उसने अनुमान लगाया था कि 80 फीसदी सीट भर जाएगी, लेकिन ऑक्युपेंसी सिर्फ 40 फीसदी की ही रही। एयरलाइन के जापान डिवीजन के महाप्रबंधक हिरोकी इटो का कहना है कि यह गिरावट उस समय काफी असामान्य है, जब यहां यात्रा अपने चरम पर होती है।


पांच जुलाई को लेकर क्या है तात्सुकी की भविष्यवाणी

‘द फ्यूचर आई सॉ के अनुसार’, तात्सुकी ने चेतावनी दी है कि पांच जुलाई, 2025 को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल के नीचे एक बड़ी सुनामी आएगी। यह 2011 में तोहोकू भूकंप से बड़ा होगा और तीन गुना बड़ी लहरें उठेंगी जोकि सुनामी का शक्ल लेंगी। तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां अतीत में सच हो चुकी हैं। इसकी वजह से भी लोगों में खौफ है। बड़ी संख्या में पर्यटक इस भविष्यवाणी को गंभीरता से ले रहे हैं। तात्सुकी का दावा था कि उन्हें सपने आते हैं और उसी को देखकर वह भविष्यवाणी करती हैं। उन्होंने 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी, प्रिसेंस डायना की मौत, कोरोना वायरस समेत कई सटीक भविष्यवाणियां कर चुकी हैं।

Share:

  • महाराष्ट्र : पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत

    Thu Jun 19 , 2025
    पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हुआ है. जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जेजुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में बुधवार को शाम 6:45 बजे के करीब किर्लोस्कर कंपनी (kirloskar company) के पास श्रीराम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved