img-fluid

प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की फोटो लीक, सोनाक्षी सिन्हा का फोटोग्राफर पर फूटा गुस्सा

October 31, 2025

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ साढ़े तीन साल की शादी के बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, होने वाली यह मां अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित अपने घर में शांति से दिन बिता रही हैं। हाल ही में, मीडिया पोर्टल जूम टीवी ने प्रेग्नेंट (Pregnant) कैटरीना की बालकनी में आराम करते हुए प्राइवेट तस्वीरें लीक कर दीं, जिससे प्रशंसक भड़क गए। अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी इस पर अपना गुस्सा वक्त करते हुए फोटो लीक (Photo Leak) करने वाले की फटकार लगाई है।


एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी पोर्टल की इस शर्मनाक हरकत की आलोचना की और उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा है। सोनाक्षी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम्हारे साथ क्या गलत है????? एक महिला की बिना सहमति के उसके ही घर में तस्वीरें खींचना और उसे सार्वजनिक मंच पर शेयर करना???? तुम किसी अपराधी से कम नहीं हो। शर्मनाक।’ हालांकि, अभी तक न तो कैटरीना कैफ और न ही विक्की कौशल ने वायरल तस्वीरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। फैंस ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसे प्राइवेसी ब्रीच बता रहे हैं। फैंस पुलिस एक्शन की भी मांग कर रहे हैं।

Share:

  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तीन इमली पर रोकी खुदाई, कहा- शहर को कब तक यूं खोदोगे?

    Fri Oct 31 , 2025
    इंदौर। शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav) बिना किसी सूचना (Information) के अचानक तीन इमली चौराहे (Teen Imli Square) पर पहुंच गए। न अधिकारियों को भनक थी, न किसी समर्थक को जानकारी। दरअसल, गुरुवार रात एक राहगीर ने महापौर को वीडियो भेजा था, जिसमें दिखाया गया कि नई बनी सड़क (Road) को फिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved