img-fluid

एंबुलेंस नहीं मिली तो बस में चढ़ी गर्भवती, चलती गाड़ी में गूंजी किलकारी

January 05, 2026

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला (Women) ने चलती बस (Bus) में बच्चे को जन्म (Childbirth on a Bus) दिया. एंबुलेंस समय पर न पहुंच पाने के कारण एक गर्भवती महिला की मजबूरन यात्री बस में ही डिलीवरी करानी पड़ी. यह घटना जिले के चंद्रनगर क्षेत्र से जिला अस्पताल छतरपुर लाते समय हुई, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक चंद्रनगर की रहने वाली गर्भवती महिला को अचानक तेज लेबर पेन शुरू हुआ. परिजन ने डिलीवरी के लिए जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस को कॉल की, लेकिन काफी कोशिश के बावजूद एंबुलेंस नहीं मिल सकी. मजबूरी में परिजन महिला को एक यात्री बस में बैठाकर जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रवाना हुए. बस कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि महिला को बहुत ज्यादा दर्द होने लगा.


  • ऐसे में चलती बस में ही महिला की डिलीवरी करानी पड़ी. बस में मौजूद महिला यात्रियों और परिजन की मदद से महिला ने बस के अंदर ही बेटे को जन्म दिया. इस तरह चलती बस में किलकारी गूंज उठी और बस में खुशी का माहौल बन गया. डिलीवरी के तुरंत बाद ड्राइवर ने बस से ही महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जच्चा-बच्चा को चिकित्सकीय देखरेख में लिया गया. अब दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

    महिला के परिजन का कहना है कि हमने कई बार 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. मजबूरी में बस से अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो यह हालात नहीं बनते. यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. बल्कि, ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की सच्चाई भी सामने रखती है, जहां एक गर्भवती महिला को समय पर एंबुलेंस तक नहीं मिल पाई.

    Share:

  • राजकुमार राव ने खोले बचपन के राज, अनजानी शादियों में किया करते थे मजेदार खुराफात

    Mon Jan 5 , 2026
    नई दिल्ली। राजकुमार राव(Rajkummar Rao) बताईं अपने(Our) बचपन की शैतानियांत्रबचपन की शैतानियां(बचपन की शैतानियां)शादी के सीजन में (During the wedding season)किया करते थे यह काम। एक शादी में(At a wedding)खाना(Eat)और दूसरी में मीठा खाने(Eating sweets in the second one) जाया करते थे स्त्री फेम एक्टर।(Stree fame actor) बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Bollywood actor Rajkummar Rao)अपने(Our)मस्तमौला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved