
इंदौर। बीते कई महीनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला पुल पूरी तरह बंद कर दिया गया था और अब निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कल पुल का लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराने के प्रयास चल रहे हैं। पुल शुरू होने से दुकानदारों के साथ-साथ तंग गलियों के लोगों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि सारा ट्रैफिक गलियों में डायवर्ट हो गया था। बच्चे भी घरों के बाहर खेल नहीं पाते थे।
नगर निगम ने मालवा मिल से पाटनीपुरा पुल का निर्माण कार्य तो शुरू करा दिया था, लेकिन वैकल्पिक मार्गों की सुध नहीं ली थी, जिसका खामियाजा करीब एक दर्जन से ज्यादा बस्तियों के लोगों ने भुगता। पंचम की फेल से लेकर बेकरी गली, मालवा मिल, काजी की चाल, नारायण सेठ कम्पाउंड और कई अन्य गलियों से वाहन चालक गुजरते हुए मालवा मिल से जंजीरवाला रोड पर पहुंचते रहे हैं।
पुल बनने से सबसे ज्यादा राहत क्षेत्र की कर्ई बस्तियों के लोगों को हो रही है और अब उन्हें गलियों के ट्रैफिक से निजात मिलेगी। अब पुल जैसे-तैसे बनकर तैयार हो चुका है और कल इसका लोकार्पण कराया जाएगा। इसके लिए यह प्रयास चल रहे हैं कि मुख्यमत्र्ंाी डॉ. मोहन यादव कल इन्दौर में हैं और उनके द्वारा पुल का लोकार्पण किया जाए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सभापति मुन्नालाल यादव से लेकर एमआईसी के कई मेंबर इस दौरान मौजूद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved