img-fluid

अमर सिंह के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

August 01, 2020


नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है। राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “राज्य सभा सांसद अमर सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ।” उन्होंने आगे लिखा, “बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, श्री सिंह एक प्रतिभाशाली सांसद थे। उनके परिवार एवं सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।”

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना जताई है। श्री मोदी ने शोक संदेश में कहा,” अमर सिंह जी एक ऊर्जावान जन शख्सियत थे। पिछले कुछ दशकों में वह निकट से कई बड़े राजनीतिक बदलाव के साक्षी रहे। वह जीवन में अपनी मित्रता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से सदमा लगा। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना है।ओम शांति।”

गौरतलब है कि श्री सिंह का आज निधन हो गया था। वह गुर्दा रोग से पीड़ित थे। उनका पिछले छह माह से सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Share:

  • कल रविवार को केवल 3 तरह की दुकानों को छूट

    Sat Aug 1 , 2020
    इंदौर।सांसद शंकर लालवानी ने आज देर रात एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राखी के एक दिन पहले शहर में राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खोलने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करने को कहा। प्रतिनिधियों से चर्चा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved