इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल रविवार को केवल 3 तरह की दुकानों को छूट

इंदौर।सांसद शंकर लालवानी ने आज देर रात एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राखी के एक दिन पहले शहर में राखी, मिठाई और पूजन सामग्री की दुकानें खोलने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करने को कहा। प्रतिनिधियों से चर्चा करने के बाद तय हुआ कि कल उक्त तीनों दुकानों को खोला जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जाएगा। सांसद ने एक वीडियो जारी कर दुकानें खोलने को कहा है, लेकिन इस मामले में प्रशासन का कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 7555 हुई, आज 107 और बढ़े

Sat Aug 1 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 107 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1671 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1530 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7555 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 315 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]