• img-fluid

    तालिबान की वापसी से अफगानिस्तान में हिजाब, पगड़ी की कीमतों में आया उछाल

  • August 23, 2021


    काबुल। काबुल में दुकानदारों का कहना है कि तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanistan) लौटने (Return) से पगड़ी (Turban) और हिजाब (Hijab) की कीमतों (Prices)और बिक्री (Sale) में उछाल आया (Jump) है। अभी एक हफ्ते पहले तालिबान ने देश के अन्य प्रांतों पर कब्जा करने के बाद काबुल पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की थी।


    अफगान मीडिया ने बताया कि तालिबान ने अब तक पगड़ी और हिजाब पहनने के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन कुछ लोग उन्हें पारंपरिक रूप से पहनते हैं।
    काबुल में हिजाब बेचने वाले फैज आगा ने पझवोक अफगान न्यूज को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पगड़ी की बिक्री बढ़ी है।उन्होंने कहा कि अतीत में, मैं एक दिन में चार या पांच हिजाब बेच सकता था, लेकिन अब तालिबान की वापसी के बाद मैं एक दिन में 15 से 17 हिजाब बेचता हूं।
    एक अन्य दुकानदार नियामतुल्ला ने भी कहा कि हिजाब की कीमतें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि एक हिजाब पहले 1,000 अफगानियों में बेचा जाता था, लेकिन अब इसे 1,200 अफगानियों में बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि तालिबान की वापसी से पहले, मैं एक दिन में छह से सात हिजाब बेचता था, लेकिन अब मैं एक दिन में 20 तक बेचता हूं।

    काबुल में पगड़ी बेचने वाले अब्दुल मलिक ने कहा कि तालिबान के आने से पगड़ी की बिक्री भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी गुणवत्ता को देखते हुए एक पगड़ी की कीमत 300 से 3,000 अफगानियों तक होती है। उन्होंने कहा कि मैं पहले एक दिन में छह या सात पगड़ी बेच सकता था, लेकिन अब लगभग 30 बेचता हूं।
    काबुल शहर के 11वें थाना क्षेत्र के निवासी ख्वाजा अब्दुल जब्बार ने बताया कि तालिबान की वापसी के साथ ही उसने फिर से पगड़ी पहनना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ समय पहले तक काराकुल का इस्तेमाल करता था, लेकिन अब तालिबान के जबरदस्ती न किए जाने के बावजूद मुझे पगड़ी में दिलचस्पी है। हिजाब और पगड़ी के अलावा कुछ अन्य मुद्दे भी हैं जिन पर नई तालिबान सरकार की स्थापना के बाद फैसला किया जाएगा।

    Share:

    हाल ही में आतंक का रास्ता अपनाने वालों से सेना की मुख्यधारा में लौटने की अपील

    Mon Aug 23 , 2021
    श्रीनगर। सेना (Army) की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-IN-C) लेफ्टिनेंट जनरल, वाई. के. जोशी (YK Joshi) ने सोमवार को कहा कि नव-नियुक्त आतंकियों (Newly appointed terrorists) को अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और मुख्यधारा (Mainstream) में लौटना (Return) चाहिए। उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के मानसबल लेक पार्क में एक समारोह को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved