
माले । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मालदीव के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की (Met key leaders of Maldives) । पीएम मोदी शनिवार को मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मिले। इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमारी चर्चा भारत-मालदीव मैत्री के प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित रही। हमारे देश बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं। यह हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। हम आने वाले वर्षों में इस साझेदारी को और गहरा करने की आशा करते हैं।”
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, “मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात की। वे हमेशा से भारत-मालदीव मैत्री के प्रबल समर्थक रहे हैं। इस बारे में बात की कि मालदीव हमेशा हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और महासागर दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहेगा। भारत क्षमता निर्माण और विकासात्मक सहयोग के माध्यम से मालदीव का समर्थन करता रहेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पीपुल्स मजलिस (मालदीव की संसद) के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-मालदीव की गहरी मित्रता के साथ संसदों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने इस मुलाकात को लेकर कहा, “20वीं मजलिस में भारत-मालदीव संसदीय मैत्री समूह का गठन द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। भारत मालदीव में क्षमता निर्माण में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”
पीएम मोदी ब्रिटेन के बाद अपनी विदेश यात्रा के अगले पड़ाव में शुक्रवार को मालदीव पहुंचे थे। पीएम मोदी ने इस दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसमें राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ हुई मुलाकात भी शामिल है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने शुक्रवार को मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दोनों नेताओं ने भारत-मालदीव के बीच आर्थिक साझेदारी की भी समीक्षा की। बैठक से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री का रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक स्वागत किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति मुइज्जू को मालदीव के लिए दो भीष्म हेल्थ क्यूब सेट भी सौंपे। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ इस क्यूब से 200 घायलों को चिकित्सा सहायता मिल सकती है और इसमें 6 चिकित्साकर्मियों के दल को 72 घंटे तक सहायता प्रदान करने की क्षमता भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved