
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Minister G. Kishan Reddy) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं (Wished on his Birthday) । पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह एक जमीनी नेता हैं, कोयला और खनन क्षेत्र को मजबूत करने में उनका योगदान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।“
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, विकसित भारत के लिए आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, यही प्रार्थना है।”
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान तिरुपति बाला जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु व सुयश पूर्ण जीवन की प्रार्थना है।“
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय जी. किशन रेड्डी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु बदरी विशाल से आपके सुखद, आरोग्यपूर्ण एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।“
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, जी. किशन रेड्डी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, प्रगति व जनसेवा के सभी संकल्प सिद्ध हों।“
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved