
न्यूयॉर्क। ब्रिटेन के ड्यूक प्रिंस हैरी (Britain’s Duke Prince Harry) की पत्नी मेगन मर्केल(Megan Merkel) ने अमेरिका में बेटी को जन्म दिया (gave birth to a daughter in america) है। मेगन मर्केल(Megan Merkel) मेगन व प्रिंस हैरी (Prince Harry) ने अपनी बिटिया का नाम लिलिबेट ‘लिली’ डायना(Lilibet ‘Lily’ Diana) रखा है। मेगन मर्केल(Megan Merkel) मेगन व प्रिंस हैरी (Prince Harry) के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ने अपनी बेटी का नाम महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) और मां प्रिंसेस डायना (mother princess diana) के नाम पर संयुक्त रूप से रखा है।
मेगन मर्केल(Megan Merkel) की बेटी स्वस्थ है। दंपती अपनी दूसरी संतान लिलिबेट ‘लिली’ डायना माउंटबेटन-विंडसर का स्वागत कर रहे हैं। बच्ची का वजन सात पौंड यानी करीब 3.49 किलोग्राम बताया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved