
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित ग्रीन बेल्ट को निजी संगठनों को देखरेख के लिए गोद देने के मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम के समक्ष आवेदन करने वाले 24 संगठनों के आवेदक को मंजूरी दे दी गई है। इनमें से जिन संगठनों द्वारा एक से अधिक स्थानों पर ग्रीन बेल्ट को गोद लेने की पहल की गई थी, उन संगठनों को भी केवल एक स्थान पर ही काम करने की अनुमति दी जा रही है।
इस तरह की पहल करने वाले व्यावसायिक संस्थान और सामाजिक संगठन के प्रमुखों की बैठक आज दोपहर 4 बजे सिटी बस कंपनी कार्यालय के सभागार में बुलाई गई है। इस बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इन लोगों से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यह निश्चित किया जाएगा कि इन संगठनों द्वारा ग्रीन बेल्ट का संरक्षण किस तरह से किया जाएगा और निगम इनसे क्या अपेक्षा रखता है। ध्यान रहे कि इसके पहले तो हमेशा ग्रीन बेल्ट को गोद लेकर वहां पर काम नहीं करते हुए संगठनों के द्वारा अपने प्रचार के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए जाते रहे हैं।
इस बार निगम द्वारा प्रचार के लिए लगाए जाने वाले बोर्ड की साइज निश्चित कर दी गई है। यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि इस साइज से ज्यादा बड़े आकार में कोई बोर्ड नहीं लगेगा। याद रहे कि नगर निगम द्वारा शहर के 100 से ज्यादा स्थान निजी क्षेत्र को देने के लिए गोद देने की पहल की गई है। अब जो शेष बचे हुए स्थान हैं, उन्हें गोद देने के लिए निगम एक बार फिर नए सिरे से पहल करेगा और रुचि रखने वाले व्यावसायिक संस्थान तथा सामाजिक संगठनों से उनके प्रस्ताव बुलवाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved