
खुद के वाहन की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था
इन्दौर। राजबाड़ा (Rajbada) चौक के आसपास यातायात पुलिस (traffic police) और एमजी रोड़ थाने के कई जवानों की तैनाती की जाती है। यह जवान वहां यातायात तो कम संभालते हैं लेकिन अपने कार्यों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। वहां इन जवानों ने खुद के वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था कर बैरिगेड्स लगाएं हैं और उसके अन्दर दो पहिया वाहन (vehicles) रखे जाते हैं। खुद के वाहनों की चिंता इतनी रहती हैं कि वे यातायात व्यवस्था छोड़ वाहनों की देखरेख में ही लगे रहते हैं।
राजबाड़ा (Rajbada) चौक पर सुबह से लेकर शाम तक रिक्शा चालकों से लेकर बैटरी चलित गाडिय़ों का जमघट लगा रहता जिसके कारण यातायात व्यवस्था बदहाल होती है। वहीं राजबाड़ा और उसके आसपास दिनों दिन फुटपाथों पर दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण भी यातायात प्रभावित होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved