img-fluid

प्रियंका गांधी छिपा रही अपनी संपत्ति, वायनाड में जीत हो अवैध घोषित… कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को भेजा नोटिस

June 11, 2025

नई दिल्ली: वायनाड (Wayanad) से सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा को केरल हाई कोर्ट (High Court) ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस का कनेक्शन वायनाड जीत से जुड़ा है. दरअसल, उपचुनाव (By-Election) में उनको टक्कर देने वाली बीजेपी (BJP) की उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में हरिदास ने कांग्रेस सांसद पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उपचुनाव के दौरान अपनी संपत्ति छिपाई. इसी के साथ हरिदास की मांग है कि प्रियंका गांधी की जीत को अवैध घोषित किया जाए.

बीजेपी नेता की तरफ से दायर की गई याचिका पर केरल हाईकोर्ट के जस्टिस के बाबू ने सुनवाई की, जिन्होंने हरिदास के वकील, अधिवक्ता हरि कुमार जी नायर की दलीलों पर विचार करने के बाद प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया. याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनाव में अपने हलफनामे में संपत्ति को छिपाया. प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की कई अचल संपत्तियों को दबाया गया और इसका खुलासा नहीं किया गया. इसी के आधार पर चुनाव को चुनौती दी गई.


इसके अलावा, याचिका के अनुसार, प्रियंका गांधी ने रिटर्निंग ऑफिसर के सामने दायर अपने हलफनामे में कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा के कई निवेशों और चल संपत्तियों का विवरण छुपाया. मामला अब अगस्त 2025 तक पोस्ट किया गया है. दिसंबर में, हरिदास ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत को चुनौती देते हुए ‘मतदान रद्द करने’ की मांग करते हुए केरल हाई कोर्ट का रुख किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड सीट खाली करने के बाद 13 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए थे.

हालांकि, बीजेपी नेता की तरफ से किए गए दावों को लेकर कांग्रेस ने पहले ही आलोचना की थी. तिवारी ने दिसंबर में कहा था, कुछ लोगों को सस्ता प्रचार करने की आदत होती है. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं नव्या हरिदास. प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4-5 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. वायनाड में 2024 में उपचुनाव हुए थे. इस उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी को हराकर वायनाड लोकसभा सीट 4,10,931 वोटों के अंतर से हासिल की. कांग्रेस के गढ़ वायनाड में प्रियंका गांधी, बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया था. लेकिन बाजी मारने में प्रियंका गांधी कामयाब रही थी.

Share:

  • थैंक्यू इंडियन नेवी! भारतीय नौसेना ने बचाई क्रू की जान, गदगद हो गया चीन

    Wed Jun 11 , 2025
    तिरुवनंतपुरम. केरल तट (Kerala Coast) के पास सिंगापुर फ्लैग (Singapore Flag) वाले जहाज (Ship) में आग लगने के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) द्वारा उसके चालक दल (crew) को सफलतापूर्वक बचाने के एक दिन बाद चीन (China) ने भारत का आभार जताया है. भारत में स्थित चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने भारतीय नौसेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved