img-fluid

Wedding Card: पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी के कार्ड की तस्‍वीर वायरल, इस दिन लेंगे सात फेरे

March 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड (kriti kharbanda bollywood)के क्यूट कपल्स में से एक हैं. टाइम के साथ इनका रिश्ता (their relationship)और मजबूत होता जा रहा है. पुलकित और कृति (Pulkit and Kriti)लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर (date each other)रहे थे और अब इस कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया है. कृति और पुलकित जल्द ही शादी करने वाले हैं और उनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड देखकर फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें इस कपल को दुल्हा-दुल्हन बने देखने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. शादी का कार्ड वायरल हो रहा है जो बेहद क्यूट लग रहा है.


ऐसा है कार्ड

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी के कार्ड की बात करें तो इसमें दो लोग चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसे ऐसा बनाया गया है कि जैसे घर का कोई सीन हो. पुलकित हाथ में गिटार लिए बालकनी में बैठे हुए हैं और उनके साथ कृति भी बैठी हुई हैं. वहीं उनके आस-पास उनके डॉग्स हैं. कार्ड पर लिखा है- अपने लोगों ने साथ इसे सेलिब्रेट करने का इंतजार नहीं हो रहा है. लव पुलकित एंड कृति.

इस दिन होगी शादी

पुलकित और कृति ने अभी तक शादी की डेट रिवील नहीं की है. रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल 13 मार्च को सात फेरे लेने वाला है. हालांकि अभी तक उन्होंने तारीख पर चुप्पी साधी हुई है. कृति ने कुछ समय पहले पुलकित के साथ फोटो शेयर करते हिंट दिया था कि वो मार्च में शादी करने वाले हैं.

बता दें कृति और पुलकित की लवस्टोरी की शुरुआत अनीज बाजमी की फिल्म पागलपंती से हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही कृति ने कंफर्म कर दिया था कि वो पुलकित को डेट कर रही हैं. हाल ही में इनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसमें दोनों अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए थे

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट ने कैश फॉर वोट मामले को क्‍यों पलटा, जानिए घूसकांड की क्‍या है सजा

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्‍ली । 1993 का साल था, देश की अर्थव्यवस्था के दरवाजे विदेशी कंपनियों के लिए खुल चुके थे. पीवी नरसिम्हा राव की अगुवाई में चल रही कांग्रेस की सरकार पीठ थपथपा रही थी, लेकिन उसी समय एक ऐसा कांड हुआ कि पूरा देश हिल गया. दरसअल, पहली बार सांसदों पर घूस लेने के आरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved