img-fluid

पंजाब में मुख्‍यमंत्री Amrinder ने 10 अप्रैल तक बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू

March 30, 2021

चंडीगढ़। पंजाब(Punjab) में यूके (United Kingdom) स्ट्रेन मिलने के बाद कोरोना संक्रमण(Corona infection) और मौतों में निरंतर इजाफा हो रहा है। इसी ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amrinder Singh)ने मंगलवार को कोविड (Covid-19) के कारण लगाए प्रतिबंधों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश (Restrictions 10 April extend) दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को भी टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) की संख्या बढ़ाने को कहा है।



मुख्य सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों के साथ कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रतिबंध 31 मार्च तक लगाए गए थे, उन सभी को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाए और इसके बाद वह फिर इसकी समीक्षा करेंगे। नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कारण मुख्यमंत्री ने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश दिए हैं।
कैप्टन ने मुख्य सचिव विनी महाजन से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने को कहा। उन सभी डीसी और सिविल सर्जनों को टीकाकरण की मुहिम में और तेजी लाने के लिए ऐसे स्थानों की शिनाख्त करने को भी कहा, जहां मोबाइल कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं। जैसे, पुलिस लाइन, कॉलेज, विश्वविद्यालय, बड़े औद्योगिक यूनिट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, पीआरटीसी/पंजाब रोडवेज बस डिपो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों और अन्य वर्गों जैसे कि जजों, अध्यापकों आदि जिनको टीकाकरण के लिए कवर करने की विनती की थी, को 45 वर्षों की आयु सीमा पार करने पर टीकाकरण की सुविधा देने के लिए कहा है। उन्होंने अधिक मामलों वाले जिलों में मौजूद साधन इकठ्ठा करने के आदेश दिए जिससे इस महामारी की रोकथाम करने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया उचित ढंग से पूरी की जा सके।
उल्लेखनीय है कि ताजा आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यूके स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा मिल रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरुआत में एनसीडीसी को भेजे 401 कोविड पॉजिटिव सैंपलों में से 326 केस यूके वायरस के थे। बाद में आईजीआईबी को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यूके स्ट्रेन के मिले।

Share:

  • हैकरों ने उड़ाया 9.9 करोड़ भारतीयों का डाटा, बैंक डिटेल भी है शामिल

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। हैकरों (Hackers) ने दावा किया है कि उन्होंने मोबिक्विक(Mobikwik ) के 9.9 करोड़ भारतीय प्रयोगकर्ताओं (Indian Users)के डाटा उड़ा लिया है। इनमें इन लोगों के मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाते का ब्योरा, ई-मेल और क्रेडिट कार्ड नंबर शामिल हैं। हालांकि, भुगतान कंपनी ने इसका खंडन किया है। साइबर सुरक्षा विश्लेषक (Cyber Security Analyst)राजशेखर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved