
पंजाब । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रदेशवासियों को (To the People of the State) दीपावली की शुभकामनाएं दीं (Extended Diwali Greetings) ।
उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई संदेश शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दीपावली का प्रत्येक दीया आप सभी के घरों में उन्नति और खुशहाली का प्रकाश लेकर आए। परिवारों में आपसी प्रेम और खुशियां बनी रहें। उत्साह, प्रकाश व उमंग के पर्व दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी जी आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रकाश फैलाएं। आप हमेशा स्वस्थ रहें और खूब तरक्की करें।
आप नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि लक्ष्मी नारायण नमः लक्ष्मी पूजा के शुभ उपलक्ष्य पर मेरी प्रार्थना है कि देश के हर घर में मां लक्ष्मी शिक्षा की तिजोरी भरें एवं सबको सुख-समृद्धि प्रदान करें। आप सांसद संजय सिंह ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा कि सभी देशवासियों को दीपों के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। आप ने एक्स पर लिखा कि मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि दीपावली का यह पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदैव बना रहे तथा आपका जीवन सदैव सुखमय और मंगलमय हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved