img-fluid

अजरबैजान विमान हादसे में पुतिन ने खुद को ठहराया 38 लोगों की मौत का जिम्मेदार, मांगी माफी

October 10, 2025

मास्को। रूस और अज़रबैजान (Russia-Azerbaijan) के बीच पिछले साल की सबसे संवेदनशील घटनाओं में से एक विमान दुर्घटना को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने पहली बार इस बात को स्वीकार किया है कि दिसंबर 2024 में हुए अज़रबैजानी विमान को मार गिराने की घटना में रूस की वायु रक्षा प्रणाली की गलती थी. इस हादसे में 38 लोगों की जानें गईं, और पुतिन ने मुआवजे का भी आश्वासन दिया है.

दुर्घटना और उसकी दर्दनाक वजहें
25 दिसंबर 2024 को अज़रबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज़नी जा रहा था. उड़ान के दौरान, रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने गलती से इस विमान को निशाना बना लिया. विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 38 की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद विमान आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश करते हुए पश्चिमी कजाकिस्तान में क्रैश हो गया.



पुतिन ने जताया अफ़सोस और मांगी माफी
इस घटना को “दुखद” बताते हुए पुतिन ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मिलते हुए माफी मांगी. यह पहली बार था जब पुतिन ने सीधे तौर पर रूस की वायु रक्षा प्रणाली की गलती कबूली. इससे पहले वह इस हादसे की सीधी जिम्मेदारी लेने से बचते रहे थे.

विवाद और आरोप-प्रत्यारोप
हालांकि पुतिन ने गलती स्वीकार की, पर अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने मॉस्को पर इस दुर्घटना को दबाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. यह घटना दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों में और भी जटिलता लेकर आई थी.

Share:

  • PM मोदी का बड़ा ऐलान, भारत निजी कंपनियों के लिए खोलेगा अपना परमाणु ऊर्जा क्षेत्र

    Fri Oct 10 , 2025
    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत (India) अपना परमाणु ऊर्जा क्षेत्र (nuclear energy sector) निजी कंपनियों (private companies) के लिए खोल रहा है, और इसे भारत-यूके (India-UK) संबंधों को मजबूत करने का एक स्वर्णिम मौका बताया। मुंबई में आयोजित भारत-ब्रिटेन सीईओ फोरम को संबोधित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved