img-fluid

तेज प्रताप यादव के बागी तेवर पर राबड़ी देवी का बड़ा बयान, बोलीं- वो अपनी जगह सही है

October 30, 2025

डेस्क। बिहार (Bihar) में जैसे-जैसे चुनाव (Election) की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (CM Rabri Devi) ने एक बड़ा सियासी बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। राघोपुर पूर्व में पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।”


राबड़ी देवी से जब उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, जो इस चुनाव में अपनी अलग पार्टी से मैदान में हैं, तो उन्होंने कहा, “यह ठीक है, उसे चुनाव लड़ने दो, वह अपनी जगह सही है।”

बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव इस बार वैशाली जिला की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। तेज प्रताप ने 2015 में इसी महुआ सीट से चुनाव लड़कर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। पिछली बार 2020 के चुनाव में वह हसनपुर सीट से विधायक थे।

Share:

  • 17 बच्चे, 1 सीनियर सिटीजन, 1 सिविलियन को बनाया बंधक... मुंबई में मच गया हड़कंप

    Thu Oct 30 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके (Powai Area) में स्थित ‘रा स्टूडियो’ (Ra Studio) में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप (Mental Form) से अस्थिर व्यक्ति (Unstable Person) ने 15 से 20 बच्चों को बंधक (Children Held Hostage) बना लिया। यह घटना दिनदहाड़े स्टूडियो परिसर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved