
इंदौर। मानपुर (Manpur) के ग्राम खेड़ीसूद हाईवे (Khedisud Highway) पर कल रात सडक़ पार कर रही एक युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने युवती के परिजनों के साथ मिलकर हाईवे पर चक्काजाम कर डाला। दरअसल ग्रामीण टोल प्लाजा फ्री करने, युवती के परिवार को मुआवजा देने के लिए करीब एक घंटे तक दबाव बनाते रहे।
मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया (Manpur police station in-charge Vijay Sisodia) के मुताबिक कल रात ग्राम ढोरमारिया (Dhar) निवासी 18 वर्षीय पायल पिता धारासिंह काम की तलाश में परिवार के साथ मानपुर आई थी। जब वह सडक़ पार कर रही थी, इसी बीच पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक भाग निकला। घटना के बाद राजपूत और गुर्जर समाज के लोगों ने शव को साथ लेकर मानपुर-लेबड़ मार्ग पर चक्काजाम कर डाला और मांग की कि टोल फ्री किया जाए। एंबुलेंस की व्यवस्था हो, ताकि आकस्मिक दुर्घटना होने पर उसका उपयोग किया जा सके। कल रात भी एंबुलेंस मौके पर विलंब से पहुंची थी, जिसके कारण युवती की उपचार के अभाव मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved