img-fluid

हाथ में राहु रेखा का होना अशुभ, सेहत, पैसे और सम्‍मान को पहुंचाती हैं नुकसान

January 07, 2022

नई दिल्‍ली । हस्‍तरेखा शास्‍त्र (palmistry) में जिन अशुभ निशानों, रेखाओं, स्थितियों या चिन्‍हों की बात की गई है, उसमें राहु रेखा भी शामिल है. हस्‍तरेखा में हाथ में राहु रेखा का होना ही अशुभ माना गया है. यदि हाथ में यह रेखा हो तो व्‍यक्ति को जीवन में ढेरों मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, उस पर यह रेखा किसी अशुभ स्थिति में हो तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं. राहु रेखा अंगूठे के पास स्थित मंगल क्षेत्र (Mars field) से निकलती हैं.

जिंदगी को बदतर बना देती हैं राहु रेखाएं
अव्‍वल तो हाथ में राहु रेखा का होना ही अशुभ होता है, उस पर इन रेखाओं की एक से ज्‍यादा संख्‍या में मौजूदगी जिंदगी को बदतर बना देती है. ऐसी स्थिति में व्‍यक्ति को कई तरह के कष्‍ट उठाने पड़ते हैं. उसे शरीर, पैसे और समाज तीनों मोर्चों पर हानि उठानी पड़ती है. ये रेखाएं जितना आगे जाकर अन्‍य रेखा को काटती हैं, उससे इस बात का आंकलन किया जाता है कि उस संबंधित क्षेत्र में व्‍यक्ति को किस उम्र में नुकसान उठाना पड़ेगा.

– जिन लोगों के हाथ में राहु रेखा हृदय रेखा और मस्तिष्‍क रेखा को काट दे, उन्‍हें अपने शरीर के मामले में बड़े कष्‍ट उठाने पड़ते हैं. उन्‍हें मानसिक आघात भी सहना पड़ सकता है.

– यदि राहु रेखाएं जीवन रेखा और भाग्‍य रेखा को काट दें तो जातक को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. वह कंगाल हो सकता है.

– राहु रेखा सूर्य रेखा को काट दे तो व्‍यक्ति की समाज में बदनामी होती है. उसे इससे उबरने में लंबा वक्‍त लग जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • Irrfan Khan का आज है जन्‍मदिन, कई खासियतों के नायक थे वे

    Fri Jan 7 , 2022
    मुंबई । इरफान खान (Irrfan Khan) एक ऐसी ही शख्सियत में से एक थे, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और सिनेमाई पर्दे पर दिखाए गए अभिनय से खुद को लोगों के दिलों में आज भी जिंदा रखा है. आज इस महान अभिनेता की 54वीं जयंती (Irrfan Khan 54th Birth Anniversary) है. इरफान खान भले ही आज हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved