img-fluid

कोरोना से संक्रमित हुए Rahul Gandhi, संपर्क में आए लोगों से की सावाधानी बरतने की अपील

April 20, 2021

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क में आए लोग अपना जांच जरूर करा लें। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ”हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया, जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला।” राहुल गांधी ने कहा, ”हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुसरण करें और सुरक्षित रहें।”

बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई।

देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है। संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है।

Share:

  • 20 मई तक न तबादले और न गैर जरूरी काम

    Tue Apr 20 , 2021
    आईएएस और आईपीएस की डीपीसी पर भी लगा ग्रहण कोरोना महाहारी ने रोके निर्माण और विकास कार्य भोपाल। कोरोना (Corona) महामारी ने सरकारी मशीनरी (Government machinery) को इस कदर व्यस्त कर दिया है कि शासन और प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य संक्रमण (Infection) पर नियंत्रण रह गया है। इस कारण प्रदेश सरकार (Government) ने 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved