
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) में रविवार (09 नवंबर) को इंडिया गेट(India Gate) पर बढ़ते प्रदूषण(Increasing pollution) के विरोध में प्रदर्शन(demonstration in protest) किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग उठाई कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नीतियां बनाए। इस बीच दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सरकार के रवैये पर सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देश में बढ़ते प्रदूषण और इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ सरकार के किए गए बर्ताव की आलोचना की। राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि साफ हवा का अधिकार इंसानों का बुनियादी अधिकार है, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को अपराधियों की तरह पेश किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
दरअसल, दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, क्योंकि उन्होंने बिना अनुमति एकत्र होकर विरोध किया। जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि साफ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानवाधिकार है। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित किया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से स्वच्छ हवा की मांग करने वाले नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है?”
सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि वायु प्रदूषण करोड़ों भारतीयों को प्रभावित कर रहा है, हमारे बच्चों और हमारे देश के भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है, न ही वह इस संकट को हल करने का प्रयास कर रही है। हमें स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, अभी वायु प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
राहुल गांधी ने पर्यावरणविद विमलेंदु झा ने एक्स पोस्ट को रिपोस्ट किया, जिसमें झा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बस में धकेलकर ले जाया गया। बता दें कि लगातार चौथे दिन दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। ऐसे हालातों से तंग आकर रविवार को दिल्लीवासियों के सब्र का बांध टूट गया। दिल्ली के निवासियों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved