
पचमढ़ी। पचमढ़ी में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई, यानी हर आठ में से एक वोट चुराया गया। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी वोट चोरी की गई, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चोरी छिपाने के लिए एसआईआर कर रही है।
राहुल गांधी ने जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण की जानकारी देने के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा वाला प्रजेंटेशन आपने देखा होगा। हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ है। डेटा देखने के बाद मेरी सोच है कि मप्र में भी ऐसा हुआ है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ। ये बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। राहुल ने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं, जो हम आहिस्ते-आहिस्ते दिखाएंगे। मुख्य मुद्दा वोट चोरी है, जिसे अब एसआईआर से कवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस जिलाध्यक्षों से भी वोट चोरी को लेकर फीडबैक मिला है। वे आज सुबह 11 बजे पचमढ़ी से बिहार के लिए रवाना हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved