बड़ी खबर

औरंगाबाद के राजद कार्यालय में छापेमारी की गई चुनाव आयोग के निर्देश पर


औरंगाबाद । औरंगाबाद के राजद कार्यालय में (In RJD Office of Aurangabad) चुनाव आयोग के निर्देश पर (On the Instructions of Election Commission) छापेमारी की गई (Raid) । कार्यालय से 50 हजार रुपए और प्रचार सामग्री बरामद की गई है । बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन यह छापेमारी की गई।


दरअसल, औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है। पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यालय पर गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कार्यालय से 50 हजार रुपए और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री जब्त किया। छापेमारी के दौरान नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे एक साजिश करार दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छापेमारी किसी के इशारे पर की जा रही है। सरकार उनकी है। छापेमारी तीन से चार घंटे चली। यहां गरीबों को दबाया जा रहा है। बता दें कि औरंगाबाद सीट के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के सुशील सिंह और राजद के अभय कुशवाहा के बीच माना जा रहा है।

Share:

Next Post

'आप का राम राज्य' नामक वेबसाइट लॉन्च की आम आदमी पार्टी ने

Wed Apr 17 , 2024
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले (Before Lok Sabha Election) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने ‘आप का राम राज्य नामक’ वेबसाइट (Website named ‘Aap Ka Ram Rajya’) लॉन्च की (Launched) । राम नवमी के दिन लॉन्च हुई वेबसाइट ‘राम राज्य’ की अवधारणा के साथ अपने शासन को संरेखित करने के पार्टी के […]