
जमकर चल रही थी शराब खोरी, डीजे के अंदर छिपा रखी थी बोतलें
भोपाल। पुलिस ने शाहपुरा इलाके में स्थित एक इमारत में चल रहे ट्रायलाजी बार पर छापा मारकर 30 से 40 युवक-युवतियों को पकड़ा है। इनमें हनीट्रैप की सरकारी गवाह बनी प्रीतिसिंह भी शामिल थी। यहां चल रही एक बर्थडे पार्टी में डीजे के लिए लगे म्युजिक सिस्टम में शराब की बोतलें छिपा रखी थी। छापे के बाद पुलिस ने बार को सील कर दिया है। हालांकि मुकेश नायक का कहना है कि यह उनकी बिल्डिंग थी और बार को जगह किराए पर दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved